आज मुंबई एयरपोर्ट इन दोनों सितारों की मस्ती भरी तस्वीरें देखने को मिलीं.
(Photos: Manav Mangalan)
इनका ये अंदाज पैपराजी को काफी पसंद आया.
इनकी फिल्म धड़क 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.
जाह्वनी और ईशान ने यहां पर सिर्फ पैपराजी को पोज ही नहीं दिया बल्कि उनके साथ बहुत ही मस्ती भी की.
ये फिल्म मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रिमेक है.
इससे जाह्वनी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
यहां पर जाह्वनी और ईशान पैपराजी का कैमरा लेकर तस्वीरें भी खिंचने लगे.
धड़क का प्रमोशन कर ईशान खट्टर और जाह्वनी कपूर मुंबई लौट चुके हैं.
कॉकटेल पार्टी में दोस्तों संग जमकर नाचे अदिति-सिद्धार्थ, सोनाक्षी-दुलकर सलमान समेत इन स्टार्स ने भी खूब जमाया रंग
जब ब्रेकअप के बाद इस एक्टर का बुरी तरह टूट गया था दिल, सेट पर बहाता था आंसू
जिम में वर्कआउट कर निकलीं Sharvari Wagh , ब्लैक स्पोर्ट्स वियर में टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखीं 'मुंज्या' एक्ट्रेस
दो बार रही नेशनल अवॉर्ड विनर, शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट, अब पति को तलाक देकर ऐसे जिंदगी गुजार रही ये हसीना
हॉलीवुड में एंट्री करने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने क्यों खोला था अपना प्रोडक्शन हाउस? एक्ट्रेस की मां ने बताया राज
BJP से बातचीत के दरवाजे खुले, फडणवीस के सामने शिंदे का प्रस्ताव रखेंगे उदय सामंत
'सरकारी बाबुओं' की पत्नियों को क्यों बनाया जा रहा समितियों का अध्यक्ष? सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा और दिया ये बेहद अहम निर्देश
Shraddha Arya Twins: मां बनीं 'कुंडली भाग्य' की प्रीता, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
ICC Champions Trophy: अगर फाइनल में पहुंचे भारत-पाकिस्तान तो लाहौर में होगा मुकाबला? नया अपडेट जान रह जाएंगे दंग